दिल्ली में बढे ब्लैक फंगस के मरीज, 7 अस्पतालों में 185 लोगों का चल रहा इलाज

By: Pinki Thu, 20 May 2021 09:35:21

 
दिल्ली में बढे ब्लैक फंगस के मरीज, 7 अस्पतालों में 185 लोगों का चल रहा इलाज

दिल्ली में म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 185 मरीजों का इलाज चल रहा है। छोटे अस्पतालों में इस संक्रमण से इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा न होने के कारण मरीजों को बड़े निजी और सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, AIIMS में बुधवार को 61 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सर गंगाराम अस्पताल में 69 मरीजों का ब्लैक फंगस से इलाज हो रहा है। इसके अलावा मैक्स में 25 मरीज, इंद्रप्रस्थ अपोलो में 15, मणिपाल अस्पताल में 10, फोर्टिस (वसंतकुंज) कम से कम 3 मरीज भर्ती है।

सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक नवंबर में कोरोना मामलें के बढ़ने के बाद दिसंबर में ब्लैक फंगस के मामलों में थोड़ा उछाल देखा गया था। दिसंबर में दो सप्ताह में करीब 10 केस ब्लैक फंगस के दर्ज हुए। अस्पताल के ईएनटी विभाग के मुताबिक 7 से 8 मई से अब तक 100 के करीब केस अस्पताल में देखे गए हैं।

लोक नायक अस्पताल में बुधवार को एक मामला रिपोर्ट किया गया। लोक नायक अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक म्यूकोर्मिकोसिस के मा्मलों में बढ़ोत्तरी स्टेरॉयड के ज्यादा इस्तेमाल के चलते हुई है। उन मरीजों में भी ब्लैक फंगस के मामले देखे गए हैं, जिन मरीजों ने घर पर सही मेडिकल एडवाइज के बिना स्टेरॉयड लिया था।

इन मरीजों को ब्लैक फंगस का खतरा

आपको बता दे, ब्लैक फंगस ज्यादातर उन मरीजों में मिला जिनका डायबिटीज लेवल कंट्रोल में नहीं था, जिनकी इम्यूनिटी बेहद कमजोर थी या उन लोगों में जिन्हें बहुत ज्यादा स्टेरॉयड या टोसीलिज़ुमैब जैसे इंजेक्शन दिए गए। डॉक्टर्स के मुताबिक अगर ब्लैक फंगस के मामलों का इलाज न करके उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो 80% तक मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो सकती है। अगर सही समय पर इसका पता नहीं लगाया जाता है तो यह आंख और मुंह को बुरी तरह प्रभावित करता है, जिसके चलते मरीज अपनी आंखों की रोशनी या जबड़ा खो सकता है।

राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया 'महामारी'

राजस्थान सरकार ने म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान महामारी अधिनियम-2020 की धारा-3 की सहपठित धारा-4 के तहत म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी (Epidemic) व अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है। बता दे, राजधानी जयपुर में ही 100 से ज्यादा मरीज हैं, जो पिछले कुछ दिनों में ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। वहीं इस बीमारी की शिकायत के कई मरीज अब प्रदेश के दूसरे इलाकों से भी जयपुर रैफर होने लगे हैं।

ये भी पढ़े :

# 4 महीने में 18 करोड़ वैक्सीन लगीं, सरकार का दावा - अब अगले 7 महीने में लगा देंगे 249 करोड़

# चेतावनी! वैज्ञानिकों ने कहा - वैक्‍सीनेशन में नहीं आई तेजी तो 6 से 8 महीने में दिखेगी कोरोना की तीसरी लहर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com